सड़क पर पलटा केमिकल भरा ट्रक हुआ टुकड़े टुकड़े, लगी आग चालक की मौत

सड़क पर पलटा केमिकल भरा ट्रक हुआ टुकड़े टुकड़े, लगी आग चालक की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। हाईवे पर उत्पन्न हुए गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित हुआ केमिकल से भरा ट्रक सड़क पर पलटते ही दो हिस्सों में विभाजित हो गया। टैंकर में भरे केमिकल में सड़क पर फैलते ही आग लग गई। हादसे में ड्राइवर ट्रक के भीतर ही फंसा रह गया। रेस्क्यू के दौरान उसकी मौत हो गई।

रविवार को केमिकल से भरा ट्रक अपनी मंजिल की ओर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा था। आगरा के थाना अछनेरा के न्यू दक्षिणी बाईपास पर उत्पन्न हुए गड्ढे में ग्वालियर से मथुरा जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया। श्रीजी ढाबे के निकट गड्ढे में फंसकर पलटा ट्रक दो हिस्सों में विभाजित हो गया।

इस दौरान ट्रक का टैंकर वाला हिस्सा जब अलग हुआ तो उसमें भरा केमिकल सड़क पर फैल गया और उसमें आग लग गई। गाड़ी चला रहा चालक ट्रक के केबिन के भीतर फंस गया। चालक की चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को हादसे की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तकरीबन 3 घंटे में आग पर काबू पाया। ड्राइवर को ट्रक काटकर निकालने में 3 घंटे लग गए जिससे उसकी मौत हो गई।

बाद में सीओ अछनेरा राजीव सिरोही ने क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को किनारे करवाकर यातायात शुरू कराया।

चालक के परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top