CHC प्रभारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार- ले रहे थे इतनी रकम
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सक को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने नौ हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बेहट के कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, मेरठ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार त्यागी की अगुवाई वाली टीम ने सलेमपुर गदा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत्त सीएचओ संगीता देवी से कमिशन के रूप में नौ हजार रूपए की रिश्वत लेते बेहट सीएचसी प्रभारी डा नितिन कंडवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दीपक त्यागी की टीम डा. नितिन कंडवाल को अपने साथ मेरठ ले गई है। दूसरी ओर जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों का कहना है कि यह विभाग में आपसी विवाद का मामला लगता है। वह अपने स्तर से भी पूरे मामले की जांच कराकर सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करेंगे। चिकित्सा प्रभारी को गिरफ्तार कराने वाली महिला सीएचओ संगीता का कहना था कि उसे पिछले साल नवंबर माह में छह महीने के काम के बदले करीब 90 हजार रूपए मिले थे जिसमें से डा. नितिन कंडवाल 9000 रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। संगीता ने मेरठ जाकर भ्रष्टाचार निवारण सगठन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
वार्ता