पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और उसके पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और उसके पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए दल ने खेतिया के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और उनके पुत्र एवं अन्य के विरुद्ध जुंआ संचालन और अवैध रूप से शराब विक्रय करने के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि एक सूचना के आधार पर राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पदम सिंह बघेल के नेतृत्व में तीन थाना क्षेत्रों की टीम ने कल रात खेतिया स्थित मेहरबान गली में दबिश देकर जुआ संचालन और शराब की अवैध रूप से बिक्री पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि लखन बागुल समेत आठ आरोपियों को अवैध जुआ सट्टा संचालन के मामले में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इसी स्थान पर लखन के पिता अमृत बागुल द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करने के मामले में उनके समेत दो व्यक्तियों खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में खेतिया के नगर निरीक्षक संतोष सांवले को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उनके विरुद्ध शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिस मकान में उक्त दोनों द्वारा अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी, जांच में अवैध पाया जाता है तो उसे ध्वस्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी। यह 2 दिन में दूसरा प्रकरण है, जब बड़वानी के पुलिस अधीक्षक ने टीम भेजकर कार्यवाही कराई गयी है।

इस मामले में भी सेंधवा के एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया और सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा व अन्य बीट इंचार्ज की कथित संलिप्तता को लेकर जांच संस्थित की गई है। यह जांच बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापत कर प्रतिवेदन सौंपेंगे, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सं बघेल

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top