श्रीकृष्ण के बारे मे आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीकृष्ण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ नारखी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायेगी। नारखी के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि उपनिरीक्षक योगेश गौतम बछगांव चौराहा पर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि नारखी थाना क्षेत्र के गांव रैमजा निवासी दिलीप कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर भगवान श्रीकृष्ण के बारे में आपत्तिजनक अश्लील टिप्पणी पोस्ट की है। जो अत्यंत अशोभनीय है। इस पर तीव्र सामाजिक प्रतिक्रिया की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मामले की तहकीकीत कर यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने गांव रैमजा निवासी दिलीप कुमार के खिलाफ उपनिरीक्षक योगेश गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
वार्ता