वसूली के आरोप में 4 फर्जी पत्रकारों समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुणे। महाराष्ट्र में पुणे की पुलिस ने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी को बदनाम करने की धमकी देने और उससे पांच लाख रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में बुधवार को चार फर्जी पत्रकारों और महिला संपादक समेत कुल छह लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों प्रमोद सालुंखे, वाजिद सैयद, मंगेश तांबे और लक्ष्मण सिंह तंवर के पास से दो लाख रुपये भी बरामद किए हैं। इन चारों को आज एक स्थानीय अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, दो आरोपी प्रमोद सालुंखे और वाजिद सईद 23 अक्टूबर को 42 वर्षीय व्यापारी के केशव नगर में दत्त कॉलोनी में स्थित गोदाम में आए जहां सालुंखे ने कहा कि वह एक अंग्रेजी और आत्मज्योति अखबार में पत्रकार है। उसने व्यापारी पर मिलावट वाला अनाज बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पूर्व में गुटखा बेचकर संपत्ति अर्जित की है वहीं उसके सहयोगी मागेश तांबे, योगेश नागपुरे और लक्ष्मण सिंह तंवर गोदाम के बाहर इंतजार कर रहे थे। सालुंखे ने कहा कि वे खबर को अखबार में छाप देंगे और उसे बदनाम करते हुए बर्बाद कर देंगे। आरोपी ने अखबार में खबर नहीं छापने पर पांच लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर कारोबारी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे जबरन रुपये लेकर मौके से फरार हो गए।
व्यापारी ने मंगलवार रात मुंढवा थाने में चार आरोपियों के साथ दो अन्य योगेश नागपुरे और आत्मज्योति के संपादक संजीवनी कदम के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और कार्रवाई में चार आरोपियों को आधी रात के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य फरार हैं।
वार्ता