कार ने बाइक को मारी टक्कर- बच्चे की मौत, चार हुए घायल
मंडी। हिमाचल में जिला मंडी के तहत आने वाले जोगिंद्रनगर शहर के साथ लगते ढेलू गडियाडा में एक कार हादसे में नौ महीने की बच्चे की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जोगिंद्रनगर के साथ लगते ढेलू गडियाड़ा में सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी बाईक और उसके साथ खड़े दो युवकों को टक्कर मारने के बाद साथ लगते खेत में जा गिरी।
घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल जोगिंद्रनगर लाया गया जहां से गंभीर रूप से 4 घायलों कोे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। टांडा में उपचार के दौरान 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई। बाईक के साथ खड़े दोनों युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की पहचान संदीप कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार और अंशुल के रूप में हुई हैं।
उधर, टांडा मे उपचाराधीन संदीप कुमार की हालात नाजुक बताई जा रही है, जबकि नौ महीने के मासूम अविनाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वार्ता