डिवाइडर से टकराई कार- एक की मौत- छह घायल

डिवाइडर से टकराई कार- एक की मौत- छह घायल
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजाबाद 21 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 40 पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह मजदूर घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार दोपहर के बाद एक ईको कार आगरा से कन्नौज की तरफ जा रही थी। कार में लगभग 12 लोग सवार थे। यह सभी लोग दक्षिण भारत में मजदूरी करते हैं। मजदूरी कर सभी लोग अपने घर कन्नौज के लिए आ रहे थे। जब कार मटसेना क्षेत्र अंतर्गत 40 माइल स्टोन के करीब पहुंची, तभी तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई।

इस हादसे में कार सवार यात्री घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां ट्रामा सेंटर में तैनात स्टाफ ने गंभीर रूप से घायल करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घायलों में रफीक (18), बिलफराज (29), नूर मोहम्मद (36), ह्रदेश (19), मोहम्मद रजा (23), शादाब (23) को निवासी गुरसायगंज कन्नौज के है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top