गर्मी से टायर फटने पर कार दुर्घटनाग्रस्त- दंपति की मौत

गर्मी से टायर फटने पर कार दुर्घटनाग्रस्त- दंपति की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरांवा इलाके में शनिवार को लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर भीषण गर्मी के कारण एक कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे कार में सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि शाम को साढ़े पांच बजे बछरांवा इलाके में लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूल के सामने इनोवा कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर के खंभे से टकरा गयी। जिससे कार में सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के रींवा निवासी हनुमान दीन शर्मा (45) पत्नी सुभद्रा शर्मा (42) के साथ लखनऊ से रायबरेली जा रहे थे। तेज़ रफ़्तार कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा पलट गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये और मृतको के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top