दुर्व्यवहार पर कप्तान का एक्शन-SSI, दरोगा तथा दो कांस्टेबल सस्पेंड

दुर्व्यवहार पर कप्तान का एक्शन-SSI, दरोगा तथा दो कांस्टेबल सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

बांदा। मौरंग लदे ट्रक के ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन उठाकर थाने के एसएसआई, सब इंस्पेक्टर एवं दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है और 72 घंटे के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट देने की हिदायत देते हुए सीओ को मामले की जांच सौंपी है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा मौरंग लदे ट्रक के ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए जसपुरा थाने के एसएसआई प्रभु नाथ सिंह, सब इंस्पेक्टर राजबली एवं कांस्टेबल रवि तथा विक्रम को निलंबित कर दिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक सब इंस्पेक्टर राजबली, कांस्टेबल रवि और विक्रम की ड्यूटी मंगलवार की देर रात जसपुरा थाना क्षेत्र की नव स्थापित अमारा चौकी क्षेत्र में गैस पर लगाई गई थी।

दरोगा ने देर रात तकरीबन 3:00 बजे गस्त के दौरान मौरंग लदे दो ट्रक पकड़ लिए और दोनों ड्राइवरों से थाने चलने के लिए कहा। ट्रक ड्राइवर जब अपनी गाड़ियों को लेकर थाने नहीं गए तो दरोगा दोनों को पकड़कर थाने में ले आए। आरोप है कि थाने में पहुंचे ट्रक ड्राइवर के साथ एसएसआई, सब इंस्पेक्टर और दोनों कांस्टेबल द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।

पीड़ित ड्राइवरों द्वारा दुर्व्यवहार के मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से की गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर को इस मामले की जांच सौंपी थी, जिसमें मामला सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने आज एसएसआई, सब इंस्पेक्टर और दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है और 72 घंटे के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी है।

फिलहाल जसपुरा थाने का कार्यभार इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत को सौंपा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top