गांव में बवाल की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कप्तान- 6 अरेस्ट

गांव में बवाल की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कप्तान- 6 अरेस्ट

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव में आज मामूली बात को लेकर हुए एक विवाद में प्रधान पति को बंधक बनाकर पीटने की सूचना पर उत्तेजित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ विपक्षी के घर हमला बोल दिया दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष से इलाके में तनाव फैल गया।

सूत्रों के अनुसार सेलरहा पश्चिम गांव निवासी चंद्रकांत मिश्रा और विपक्षी लवलेश यादव के बीच अनबन रहती है लवलेश की पत्नी शोभा देवी ग्राम प्रधान है। पुलिस के अनुसार आज प्रधानपति लवलेश ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने जा रहा था रास्ता से लगा हुआ चंद्रकांत मिश्रा की फुलवारी है ट्रैक्टर से कुछ फूल के पौधे दबकर नष्ट हो गए थे। फूलों के पौधों को लेकर चंद्रकांत और लवलेश के बीच कहां सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि चंद्रकांत ने अपने समर्थकों के साथ लवलेश को पकड़ लिया और डंडे से उसकी पिटाई करने लगे।

इसकी जानकारी लवलेश के परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो उत्तेजित परिजन ग्रामीणों के साथ विपक्षी चंद्रकांत मिश्रा के मंझनपुर रोड स्थित मकान में हमला बोल दिया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। घटनास्थल के पास से सड़क से गुजर रहे सीओ का सिपाही मनीष ईट लगने से घायल हो गया। लवलेश के समर्थकों ने चंद्रकांत मिश्र के घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया।

गांव में बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया। मौका का जायजा लेने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों की और से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top