फिल्म स्टार के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर- 6.69 एकड़ में बना था..

हैदराबाद। प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत तेलुगू स्टार के एन कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है। एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने ध्वस्त किए गए सेंटर का निर्माण अवैध रूप से झील की जमीन पर कराया था।
शनिवार को अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हैदराबाद स्थित तेलुगू स्टार नागार्जुन के अवैध एन कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया गया है।
तेलुगू स्टार नागार्जुन ने ध्वस्त किए गए सेंटर को रंगा रेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाइटेक सिटी के पास बनाया था। ध्वस्त किए गए कन्वेंशन सेंटर को लेकर एक्टर नागार्जुन पर आरोप था कि उन्होंने इस सेंटर का अवैध रूप से निर्माण झील की जमीन पर किराया था।
हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी की टीम ने आज मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से निर्मित किए गए एन कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजरों की मदद से जमींदोज कर दिया है।
इस कार्यवाही को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नागार्जुन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा है कि कोर्ट केस और स्टे आर्डर लेने के बाद भी गैर कानूनी तरीके से उनके कन्वेंशन सेंटर को तोड़ा गया है।
उन्होंने सेंटर के अवैध रूप से निर्माण से इनकार किया है।