मस्जिद की दीवार पर चला बुलडोजर- लोगों ने किया हंगामा- पुलिस तैनात

मेरठ। तालाब की भूमि को कब्जा कराने के दौरान हंगामा हो गया। नगर निगम की टीम ने कब्जा मुक्ति अभियान चलाते हुए इमाम हुसैन दरगाह की चार दिवारी पर बुलडोजर चला दिया। बुलडोजर चलने से स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम जेसीबी को साथ लेकर तालाब को कब्जा मुक्त कराने के लिए भावनपुर स्थित अब्दुल्लापुर तालाब पर पहुंची थी, जहां तालाब के सौंदर्यकरण का काम चल रहा है।
तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रर्वतन दल द्वारा वहां पर बनाई गई इमाम हुसैन की दरगाह की दीवार को बुलडोजर की सहायता से तोड़ दिया गया।
इमाम द्वारा दरगाह की दीवार तोड़ने की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर हंगामा करने पहुंचे लोगों ने प्रवर्तन दल की टीम को दौड़ा लिया।
इस दौरान प्रवर्तन दल के अधिकारी एवं शिया समाज के लोगों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। मामले की जानकारी मिलते ही भावनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रवर्तन दल की टीम को बचाते हुए भीड़ को शांत किया।
अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय एवं सहायक नगर आयुक्त शरद पाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।