रेप के आरोपी पर बुलडोजर एक्शन- जमींदोज किया मकान- विरोध भी..

उज्जैन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यवाही की तरह उज्जैन में ढाई साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी के खिलाफ की गई बुलडोजर कार्रवाई के अंतर्गत रेपिस्ट के घर को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है। आरोपी के परिवार की ओर से जताया गया विरोध भारी पुलिस फोर्स होने के बावजूद परवान नहीं चढ़ सका।
बृहस्पतिवार को उज्जैन के नवादा में सोमवार की रात 40 साल के आरोपी द्वारा बच्ची के साथ की गई गलत हरकत का परिणाम बुलडोजर एक्शन के रूप में सामने आया है।
घटना वाली रात को ही गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरेश वर्रा के मकान को आज नगर पालिका की टीम द्वारा जेसीबी कार्यवाही के अंतर्गत गिरा दिया गया है।
इस दौरान आरोपी के परिवार की ओर से बुलडोजर कार्यवाही का विरोध भी किया गया, लेकिन मौके पर भारी पुलिस मौजूद रहने की वजह से परिवार वालों का यह विरोध परवान नहीं चढ़ सका और नगर पालिका की टीम आराम के साथ जेसीबी से कार्यवाही करते हुए वापस लौट गई।