एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी- जांच पड़ताल में मिला..

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी- जांच पड़ताल में मिला..

नई दिल्ली। दुबई से चलकर राजधानी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद राजधानी के एयरपोर्ट पर लैंड हुए विमान की तलाश में भीतर से एक कारतूस बरामद किया गया है।

शनिवार को पिछले दिनों एक के बाद एक फ्लाइट को दी गई बम से उड़ाने की धमकी के बीच एयर इंडिया के विमान में कारतूस मिलने की जानकारी मिली है। यह विमान दुबई से चलकर राजधानी दिल्ली आ रहा था।

इसी दौरान फ्लाइट की सीट के एक पॉकेट से जब कारतूस बरामद किया गया तो इसके बाद सक्रिय हुए स्टाफ ने तुरंत फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और एयरपोर्ट पुलिस को मामले की सूचना दी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह घटना वर्ष 2024 की 27 अक्टूबर को हुई थी, जब दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे विमान की एक सीट की जेब से एक कारतूस पाया गया था। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित विमान से उतर गए थे।

एयर इंडिया ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Next Story
epmty
epmty
Top