पटाखे छोड़ने के विरोध पर BJP अध्यक्ष की कुटाई- गाड़ी में तोड़फोड़-कई..
मुजफ्फरनगर। गाड़ी के समीप पटाखे छोड़ने का विरोध किए जाने को लेकर युवाओं द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट करने के अलावा उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना में भाजपा अध्यक्ष को बचाने आए दो अन्य भी मारपीट से घायल हुए हैं। तीनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत ठाकुर अपने समर्थकों के साथ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहवादा निवासी मोहन कश्यप के घर दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए गए थे।
आरोप है कि कुछ युवक मोहल्ले में खड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत ठाकुर की गाड़ी के पास पटाखे छोड़ रहे थे। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जब इसका विरोध किया तो युवकों की उनके साथ कहासुनी हो गई।
इस दौरान शुरू हुए गाली गलौज के सिलसिले के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में भारत ठाकुर के अलावा मोहन कश्यप और शुभम कश्यप घायल हो गए हैं।
आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
घटना के संबंध में मनमोहन कश्यप की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने लड्डू जैन, उदित सैनी, रोहित, अंकुर, अंशु, सचिन, काला एवं सार्थक के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।