भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की हनक- बिल चुकाने के बजाय लाइनमैन को पीटा
सुल्तानपुर। बिजली बिल का भुगतान कर अपनी इज्जत बचाने की सलाह देने के बजाय भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ एक ग्रामीण का बिजली का कनेक्शन काटने पर लाइनमैन को मारपीट कर घायल कर दिया। लाइनमैन की तहरीर पर पुलिस भाजपा नेता और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करने में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राजस्व जुटाने के लिए बिजली के बिल आदि की वसूली की कवायद में जुटी हुई है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के रहनापुर गांव में बिजली विभाग द्वारा बकाया वसूली के लिए कैंप लगाया गया था। गांव के ही जगन्नाथ के ऊपर बिजली विभाग का 48 हजार 927 रुपए का बकाया था, जिसकी अदायगी नहीं किए जाने पर लाइनमैन द्वारा उसका कनेक्शन काट दिया गया। उसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष रोहित अग्रहरि, जगतराम एवं राजेश मौके पर पहुंचे और कनेक्शन काटने वाले लाइन आशुतोष को दबोचकर उसके साथ मारपीट करने लगे। गाली गलौज करते हुए लाइनमैन को जान से मारने की धमकी दी गई। मौके पर जमा हुई भीड़ ने किसी तरह लाइनमैन को पिटाई कर रहे लोगों के चंगुल से छुड़ाया।
घटना को लेकर पीड़ित ने सीधे थाने पहुंचकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। लाइनमैन की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानेदार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्यवाही करते हुए आवश्यकता पड़ने पर मुलजिमों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।