पिकअप के ट्रक से टकराने से हुई बड़ी दुर्घटना- आठ लोगों की मौत

पिकअप के ट्रक से टकराने से हुई बड़ी दुर्घटना- आठ लोगों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में पिकअप के मोटरसाइकिल से टकराने के बाद बोरिंग मशीन ट्रक से भीड़ जाने से आज आठ लोगों की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके के पलसाना रोड स्थित माजी साहब की ढाणी के पास हुए हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची खंडेला रानोली थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को खंडेला एवं पलसाना चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया वहीं घायलों को सीकर भेज दिया गया।

जयपुर जिले के चौमू इलाके के सामोद से पिकअप में सवार होकर खंडेला स्थित गणेशधाम दर्शन करने के लिए ये लोग आ रहे थे कि उनकी पिकअप एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए बोरिंग मशीन ट्रक में जा घुसी। हादसे पर मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पलसाना चिकित्सालय पहुंचाया गया।

हादसे पर राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है। श्री मिश्र ने दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

CM गहलोत ने कहा कि सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top