पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की स्मैक- 4 सौदागर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने नशे के चार सौदागरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। पकड़े गये नशे के सौदागरों के दो साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
थाना कोतवाली नगर पुलिस को गश्त के दौरान काली नदी शामली रोड पर 6 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडे दिखाई दिये। पुलिस को देखते ही उन्होंने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। पुलिस ने उसी दौरान 4 लोगों को वहां से दबोच लिया और उनके दो साथी मौके का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने उनके पास से 300 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपये आंकी जा रही है। इसके अतिरिक्त एक तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ में अपना नाम मोफिक पुत्र अब्दुल करीम निवासी वार्ड नंबर 7 अंसारी मौहल्ला कस्बा व थाना पश्चिमी फतेहगंज जनपद बरेली, मेहरबान पुत्र छोटे नवासी वार्ड नंबर 7 अंसारी मौहल्ला कस्बा व थाना पश्चिमी फतेहगंज जनपद बरेली, तेजेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सीमली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, अब्बास पुत्र हाजी भूरा निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, जयप्रकाश भास्कर, अक्षय शर्मा, हैड कांस्टेबल अमित कुमार तेवतिया, जितेन्द्र, कांस्टेबल अलीम, विपिन राणा, अरविंद कुमार शामिल रहे।