काउंटिंग से पहले BJP कैंडिडेट पर चली गोलियां- MLA पर उठाए..

काउंटिंग से पहले BJP कैंडिडेट पर चली गोलियां- MLA पर उठाए..

पटना। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए राम कृपाल यादव पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई गई है। इस हमले में बाल बाल बचे बीजेपी कैंडिडेट की कार में सवार एक समर्थक को चोट आई है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए रामकृपाल यादव पर अज्ञात हमलावरों द्वारा उस समय गोलियां चलाई गई, जब वह पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने के बाद वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान जब बीजेपी कैंडिडेट राम कृपाल यादव तिनेरी गांव में अपने समर्थकों से मुलाकात करने के लिए गए थे तो इसी दौरान अचानक पिंजडी गांव के बाहरी इलाके में 20-25 लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर कर हमला कर दिया। इस दौरान ईंट पत्थर बरसाने के अलावा उनकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए फायरिंग भी की गई।

गांव के एक समर्थक ने जब बीजेपी कैंडिडेट को बचाने की कोशिश की गई तो उसे हमलावरों द्वारा बंदूक की बट से पीटा गया है। हमलावरों के बारे में कोई जानकारी होने से बीजेपी कैंडिडेट ने अभिज्ञता जताते हुए कहा है कि मैं हमलावरों को नहीं जानता हूं।

मामले की की जानकारी मिलते ही पटना पूर्वी पुलिस अधीक्षक भरत सोनी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन करी। पुलिस ने घायल हुए बीजेपी कैंडिडेट के दो समर्थकों ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पटना पूर्वी पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने बताया है कि पटना जहानाबाद रोड पर तिनेरी गांव के बीजेपी कैंडिडेट के काफिले पर हमले की सूचना मिली थी। इस हमले में दो कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे वह मीडिया से शेयर किए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top