दुस्साहस-जेल अफसर के आवास पर हमला-फैंके गये पेट्रोल बम
चेन्नई। केंद्रीय कारागार में तैनात जेल अधिकारी के आवास को हमलावरों ने अपना निशाना बनाते हुए पेट्रोल बम फेंके और आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह एक सुनियोजित हमला है। जेल अफसर के आवास पर पेट्रोल बम से हुए हमले से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
रविवार को कुडडालौर स्थित केंद्रीय कारागार में सहायक जेलर के पद पर तैनात मणिकंदन के आधिकारिक आवास पर अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। राजधानी चेन्नई से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित केंद्रीय कारागार में तैनात अफसर के मकान पर हुए हमले के दौरान मणिकंदन अपने घर पर नहीं थे। वह चिकित्सा अवकाश लेकर तंजावुर गए हुए थे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल के बाद बताया है कि पेट्रोल बम से किए गए हमले में जेल अफसर के माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे तथा परिवार के अन्य सदस्य बाल बाल बच गए हैं। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया तो पड़ोसियों की मदद से हमलावरों की ओर से लगाई गई आग पर काबू पा लिया गया।
घर के बाहर पुलिस को जांच के दौरान पेट्रोल पंप की दो बोतलें मिली है।