पटाखे पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला- गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल
गाजियाबाद। प्रतिबंध के बावजूद दीपावली के मौके पर बिक्री के लिए इकट्ठा किए गए पटाखों के गोदाम पर छापामार कार्यवाही करने पहुंची पुलिस टीम के ऊपर आरोपियों ने हमला बोल दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ बवालियो ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की। जिससे दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए महिला समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीला मोड़ थाना इंस्पेक्टर भुवनेश कुमार को बीती रात सूचना मिली थी कि इलाके के मोहल्ला फारुख नगर में स्थित एक मकान के बीच अवैध रूप से पटाखे बनाकर बेचे जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर गठित की गई पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस दल के ऊपर हमला बोल दिया।
अचानक से हुए इस हमले के दौरान की गई मारपीट की चपेट में आकर मुख्य आरक्षी राजीव कुमार के अलावा आरक्षी हेमंत शर्मा घायल हो गए। स्वयं को बचाने के लिए एक बारगी तो पुलिस दल मौके से भाग खड़ा हुआ।
बाद में पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दिलशाद, आजाद, शाहिद, आरिफ, इस्माइल, जमशेद, परवेज, मोहम्मद साजिद, शेर खान, इरफान, मुस्तकीम, अरमान, शमीम और एक महिला शमां को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को मौके से 18 बोरी पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने हमला करने के इस मामले में 50 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अवैध रूप से पटाखे भंडारित करने और बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।