चुनाव खत्म होते ही पड़ी हाईवे टोल बढ़ोतरी की मार-करनी होगी अब जेब ढीली
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के सभी सात चरणों के मतदान के खत्म होते ही पब्लिक पर हाईवे टोल बढ़ोतरी की मार पड़ गई है। कार, बस और ट्रक के लिए अब 5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक अधिक चुकाने पड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव- 2024 के सभी सात चरण पूरे होते ही हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल प्लाजा पर वसूली जाने वाली टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। हाईवे अथॉरिटी की ओर बढ़ाई गई है आज रात से वसूल करनी भी शुरू कर दी गई है।
पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को गाड़ी में सफर करते समय अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश में हाईवे टोल प्लाजा पर की गई टोल बढ़ोतरी के अंतर्गत अब कार, बस और ट्रक के लिए 5 रुपये से लेकर 25 रुपए तक अधिक टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा।
हाईवे पर कार, बस और ट्रक की टोल दरों में 5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वाहन चालकों से बीती रात 12:00 से बढ़ा हुआ टोल वसूल करना शुरू कर दिया गया है। नई टोल दरें टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव- 2024 की उद्घोषणा के बाद से किसी भी ऐसी सरकारी सुविधाओं की दरों में वसूली नहीं की गई थी जिनकी सेवाएं सरकार की ओर से दी जाती है।
घरेलू एलपीजी गैस के साथ डीजल एवं पेट्रोल की दरों में भी चुनाव की उद्घोषणा के बाद अभी तक किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
आज रात से बढ़ाई गई टोल दरों के बाद अब पब्लिक की निगाहें डीजल पेट्रोल के दामों पर टिक गई है।