गरबा पर पत्थर फेंकने वाले अरेस्ट- मिली योगी जैसी सजा, कर दिए..
नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र के मौके पर आयोजित किए जा रहे गरबा कार्यक्रम के आयोजकों के ऊपर धारदार हथियारों से हमला करते हुए पथराव करने वाले तीन मुख्य आरोपियों समेत 19 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकडे गये आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह की गई कार्रवाई के अंतर्गत उनके घरों को ध्वस्त कर दिया गया है।
मंदसोर के सीतामऊ थाने में हत्या के प्रयास और दंगा करने के आरोप में सौरजानी गांव में दबिश देते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप है कि इन सभी लोगों ने गरबा पंडाल पर पथराव कर दिया था। पथराव की इस वारदात में कई लोग घायल हो गए थे। आरोपियों द्वारा गरबा के आयोजको के धारदार हथियार से हमला भी किया गया था।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान खान समेत तीन मुख्य आरोपियों के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया है कि सलमान खान ऐसे अपराध कई बार कर चुका है।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इनके मकानों को पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। ताकि आगे से लोगों को इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचने को मजबूर होना पड़े।