DIG बनकर शिनाख्त के लिए लड़कियों की न्यूड वीडियो बनाने वाला अरेस्ट
वाराणसी। खुद को आईपीएस अफसर बताने वाले युवक ने साइबर क्राइम का ऐसा अनोखा तरीका ढूंढ निकाला कि वह लड़कियों की न्यूड वीडियो बनाने के बाद उन्हें जमकर ब्लैकमेल करता था। हिम्मत दिखाते हुए सामने आई दो छात्राओं की शिकायत पर फर्जी डीआईजी और उसके साथी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल झांसी जनपद के गुरु सराय इलाके के सरसेना में रहने वाले चंद्रपाल परिहार ने लड़कियों को ब्लैक मेलिंग कर रुपए कमाने का ऐसा तरीका ढूंढ निकाला कि जिसे देख और सुनकर लोग भी शर्मसार हो जाएं। आईपीएस बनकर लड़कियों से संपर्क करने वाला साइबर क्रिमिनल चंद्रपाल परिहार लड़कियों से संपर्क करने के बाद बताता था कि पुलिस को तुम्हारी न्यूड फिल्म प्राप्त हुई है। जिसका मिलान किया जाना जरूरी है। इसके लिए तुम्हें न्यूड होकर दोबारा से वीडियो बनवानी पड़ेगी।
पुलिस की वर्दी देखकर छात्राएं भी उसके झांसे में आ जाती थी और वह शिनाख्त के लिये बनाई गई वीडियो के बाद संबंधित छात्रा को ब्लैकमेल करने में जुट जाता था। साइबर क्राइम के इस काम में उसने अपने साथी समरा निवासी मोहम्मद नासिर को भी शामिल कर रखा था। लड़कियों से वसूले गए रुपए भी नासिर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए जाते थे।
बीएचयू में शिक्षा ग्रहण करने वाली दो छात्राएं भी फर्जी आईपीएस की ब्लैक मेलिंग का शिकार हो गई थी। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए आगे आकर साइबर क्राइम के इस मामले का पटाक्षेप करने का फैसला लिया। जिसके चलते दोनों छात्राएं पुलिस के पास पहुंच गई और पूरा घटनाक्रम कह सुनाया।
मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने फर्जी डीआईजी को साथी समेत दबोच लिया। चंद्रपाल परिहार खुद को आईपीएस अफसर अंकित गुप्ता बताता था। अपने व्हाट्सएप नंबर की डीपी पर उसने डीआईजी लिख रखा था। कॉलेज यूनिवर्सिटी की छात्राओं एवं महिलाओं को वह व्हाट्सएप कॉल करता था और इंटरनेट की मदद से वह महिलाओं एवं लड़कियों के मोबाइल नंबर हासिल करता था।