ब्लेड से हमला कर छात्रा की गर्दन काटने वाला अरेस्ट- लगे थे 31 टांके

झांसी। कोचिंग सेंटर जाने के लिए घर से निकली छात्रा पर 4 दिन पहले हमला बोलते हुए ब्लेड से उसकी गर्दन काटने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चाकू लेकर रेलवे क्रॉसिंग के पास घूम रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से एक चाकू एवं मोबाइल के अलावा 150 रूपये की नकदी तथा छात्रा पर हमले की वारदात में इस्तेमाल ब्लेड बरामद हुआ है।
शुक्रवार को कोतवाली पुलिस द्वारा झांसी में 4 दिन पहले कोचिंग सेंटर के लिए घर से निकलकर जा रही छात्रा पर हमला करने के आरोपी दानिश खान को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उस समय गिरफ्तार कर लिया है जब आरोपी युवक चाकू लेकर फिल्टर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास घूम रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक चाकू एवं मोबाइल के अलावा 150 रूपये की नकदी और छात्रा पर किए गए हमले की वारदात में इस्तेमाल ब्लेड भी बरामद किया है। छात्रा की गर्दन पर वार करने वाले ब्लेड को आरोपी ने वारदात के बाद घटना स्थल के समीप एक ट्रैक्टर एजेंसी के पास छुपा दिया था। आरोपी के खिलाफ अवैध चाकू रखने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि 4 दिन पहले ग्वालियर रोड पर स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली 16 साल की छात्रा कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। मिशन कंपाउंड के पास पहले से ही घात लगाए बैठे दानिश ने एकतरफा प्यार में ब्लेड से छात्रा पर हमला कर दिया था। छात्रा के गले और मुंह पर तकरीबन 31 टांके आए थे।
थाना कोतवाली में दानिश के खिलाफ पीडित छात्रा की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया था।