संबंध ना बनाने से नाराज पति ने गला घोटकर कर दी पत्नी की हत्या

लखनऊ। हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति ने तकरीबन 3 माह पहले शादी के बंधन में बंध कर आई पत्नी को गला घोटकर मौत की नींद सुला दिया है। पत्नी का केवल इतना सा गुनाह था कि उसने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी और उसके पिता और ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है।
संतकबीर नगर जनपद के ग्राम दसरोली काली जगदीशपुर निवासी सर्वेश मौर्य की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसकी 22 वर्षीय बहन सरिता मौर्य की शादी वर्ष 2021 की 13 मई को गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के कुचैटा निवासी रामप्रीत के बेटे हरि शंकर के साथ हुई थी। शादी के एक हफ्ते तक तो पति पत्नी के बीच सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा। लेकिन उसके बाद ससुराल वालों ने उसकी बहन को दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आए दिन ससुराल वाले उसकी बहन से नगदी, गाड़ी और अन्य चीजों की मांग करते थे और मना किए जाने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। भाई का कहना है कि फोन पर इसकी जानकारी उसकी बहन लगातार परिवारजनों को देती रहती थी। आरोप है कि सोमवार की रात ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर सरिता की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी और मायके वालों को फोन कर बताया कि तुम लोगों ने गाड़ी और पैसा नहीं दिया तो आकर अपनी बहन की लाश ले जाओ। मायके वाले जब तक अस्पताल पहुंचे उस समय तक सरिता की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मंगलवार की सवेरे लड़की के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति, ससुर और जेठ को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे शारीरिक संबंध नहीं बनाने दे देती थी। इसी बात को लेकर सोमवार की देर रात दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसमें उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी है।