और नोकझोंक हुई तो थानेदार ने दरोगा पर तान दी पिस्टल-फुटेज वायरल

और नोकझोंक हुई तो थानेदार ने दरोगा पर तान दी पिस्टल-फुटेज वायरल

शामली। थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक की एक दरोगा के साथ किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। हालात कुछ ऐसे बने कि दोनों के बीच गाली गलौच होने के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई। दरोगा और थानेदार के बीच मामला गर्म होने से थाने के भीतर खलबली मच गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। इस दौरान दरोगा की ओर से थाना प्रभारी के ऊपर पिस्टल तानने का आरोप भी लगाया गया है।

दरअसल जनपद के थाना आदर्श मंडी में जब सोमवार की रात रोजाना की तरह काम काम चल रहा था और थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह कुर्सी पर थाने में बैठे हुए थे तो इसी दौरान वहां पर पहुंचे दारोगा भूदेव त्यागी के साथ उनकी किसी मामले को लेकर बातचीत होने लगी। थोड़ी ही देर में बातचीत का माहौल गर्म हुआ तो दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि नोकझोंक बढ़ते ही दरोगा जी प्रभारी निरीक्षक के कमरे के भीतर जाते हैं, लेकिन इसी दौरान दौडे दो पुलिसकर्मी दरोगा जी को पकड़कर बाहर की तरफ ले जाते हैं।

इसी दौरान कमरे से बाहर आए थानेदार एक कुर्सी को उठाकर बगल वाले कमरे में चले जाते हैं। दरोगा एवं थानेदार के बीच हुई नोकझोंक को लेकर काफी समय तक थाना परिसर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी दिनेश कुमार रात में ही थाने पहुंचे और घटना के संबंध में दोनों से जानकारी ली।

दारोगा भूदेव त्यागी में थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को शिकायत देकर उनके ऊपर पिस्टल तानने का आरोप लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top