महिलाओं एवं बच्चियों के बाद अब गोवंश के बच्चों पर हैवानियत का साया

महिलाओं एवं बच्चियों के बाद अब गोवंश के बच्चों पर हैवानियत का साया
  • whatsapp
  • Telegram

सुल्तानपुर। बच्चों एवं महिलाओं को निशाना बनाते हुए उनके साथ की जाने वाली रेप की घटनाओं के बीच अब गोवंश के बच्चे भी हैवानियत का शिकार होने लगे हैं। मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों ने गोवंश के बच्चे के साथ दरिंदगी कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही उग्र हुए गौ रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए आरोपियों पर एक्शन की डिमांड की। हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ इस बाबत मुकदमा दर्ज किया है।

जनपद के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में रहने वाले कलयुगी लोगों ने गोवंश के बच्चे के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दे दिया। गोवंश के बच्चे के साथ रेप की भनक मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग नाराजगी जताते हुए थाने पर पहुंच गए और वहां पर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की।

पशुपालक की तहरीर पर पुलिस ने इस बाबत दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

लम्भुआ कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया है कि गोवंश के बच्चे के साथ दरिंदगी करने के मामले में दो नामजद लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top