बालक का अपहरण करने के बाद रेता गला- मिला खून से सना

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक बालक का अपहरण करने के बाद गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया। बालक को गंभीर हालत में प्रयागराज भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि देहात कोतवाली में शामिल सिटी चौकी के पूरे चककाजी मोहल्ला निवासीरऊफ का बेटा सरफराज (08) सोमवार शाम करीब सात बजे अपनी बुआ के साथ लखनऊ-वाराणसी हाईवे किनारे खेतों की ओर शौच के लिए गया था। बुआ घर आ गई लेकिन सरफराज नहीं लौटा। करीब साढ़े आठ बजे घर वाले उसकी तलाश करने लगे तो खून के छींटे देख परेशान हो गए। एक जगह बीयर की टूटी बोतल और खून से सना चाकू भी मिला। लोग उसके अपहरण और हत्या की आशंका जताने लगे।
जानकारी मिलते ही एसओ देहात कोतवाली विनीत उपाध्याय, स्वॉट टीम प्रभारी सुनील यादव, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने जांच की। आसपास कोई सीसीटीवी न होने की दशा में खेत और जंगल में तलाश की जाती रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बालक खुद ही सरसों के खेत से बाहर निकला। उसके गर्दन पर पीछे की ओर चाकू से प्रहार कर जख्मी किया गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले आए और पुलिस को सूचना दी गई। यहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
छात्र ने बताया कि दो लोग उसके सिर पर बोतल से प्रहार कर उसे सरसों के खेत में उठा ले गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ता