देवी दर्शन के बाद डिवाइडर से टकराई कार हवा में उछली- 3 बच्चों एवं 2 महिलाओं..

देवी दर्शन के बाद डिवाइडर से टकराई कार हवा में उछली- 3 बच्चों एवं 2 महिलाओं..

हाथरस। गंगा स्नान और देवी दर्शन के बाद घर लौट रहे लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद तकरीबन 7 फीट हवा में उछली और फिर पेड़ से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों एवं दो महिलाओं की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को आगरा के रहने वाले अनुज अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल अपने परिवार के साथ बैलून वाली देवी के दर्शन करने और गंगा स्नान के बाद घर लौट रहे थे।

गाड़ी चला रहे हार्डवेयर कारोबारी अनुज अग्रवाल का रास्ते में किसी तरह ध्यान भटक गया, जिसके चलते अनियंत्रित हुई गाड़ी आगरा- अलीगढ़ राज मार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद तकरीबन 7 फीट तक हवा में उछली और पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जाकर गिर गई।

इस हादसे में गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद चंदपा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार के साथ खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला।

इस हादसे में अनुज अग्रवाल की 40 वर्षीय पत्नी सोनम के अलावा 5 वर्षीय बेटे मिताई, सौरभ अग्रवाल की 37 वर्षीय पत्नी रूबी और उनके 10 वर्षीय बेटे चेतन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

इस हादसे में जख्मी हुए 38 वर्षीय अनुज अग्रवाल, 12 वर्षीय बेटी हांती, 38 वर्षीय सौरभ अग्रवाल तथा 9 वर्षीय बेटे गौरांग को जख्मी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सौरभ एवं गौरांग को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

आगरा में उपचार के दौरान गौरांग की भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top