सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट चस्पा करने का आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट चस्पा करने का आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के खीरो इलाके में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट चस्पा कर धार्मिक भावनायें आहत करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी ऋषभ कुमार पुत्र मोहन लाल, निवासी ग्राम सिटकिहा पोस्ट बकुलिहा थाना खीरों द्वारा 'फेसबुक' पर आपत्तिजनक एवं धार्मिक भावनायें आहत करने वाली पोस्ट चस्पा की गयी थी। आरोपी की इस हरकत का मीडिया सेल द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण ज्ञात कर थाना खीरों को सूचित किया गया।

इस मामले में सम्बंधित कानून में खीरों थाने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी ऋषभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top