एक्सीडेंट: बस-ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, 40 घायल
भुवनेश्वर। ओडिशा में कटक जिले के निश्चिंतकोइली पुलिस थाना क्षेत्र के कटारापाड़ा छाक में मंगलवार को यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 लोग घायल हो गए, जिनमें नौ की हालत गंभीर बनी हुयी है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में से एक महिला भी है। हादसा उस वक्त हुआ जब बस चांदबाली से कटक जा रही थी। गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को कटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य को निश्चिंतकोइली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निश्चिंतकोइली के पास दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर रूप से नौ घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
वार्ता