एक्सीडेंट- डंपर पलटने से नगर निगम चालक की दबकर मौत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना दक्षिण के गांव बासठ में गुरूवार को कूड़ा पलटते समय नगर निगम के डंपर ऊपर गिरने से चालक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।
इस घटना से नगर निगम कर्मियों में हड़कंप मच गया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना नारखी के गांव शाहपुर निवासी 36 वर्षीय पवन शर्मा पुत्र स्वर्गीय भगवान शर्मा नगर निगम में संविदा पर वाहन चालक था। वह रोजाना की तरह गुरुवार को थाना दक्षिण के गांव बासठ के समीप कूड़े से भरे डंपर को खाली करने के लिए अपने साथी अमन पुत्र महिपाल निवासी टापा खुर्द थाना उत्तर को लेकर गया था जैसे ही वह डंपर खाली कर रहा था तभी अचानक डंपर में कुछ खराबी आ गई जिसके वह डंपर ठीक कर रहा था तभी अचानक कूड़े से भरा डंपर उसके ऊपर गिर गया जिसके नीचे पवन में दब गया । उसके साथी द्वारा शोर करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने अथक प्रयास कर पवन को बाहर निकाला फिर साथी ने नगर निगम में घटना की जानकारी दी ।
जानकारी मिलते ही महापौर कामिनी राठौर और नगर आयुक्त घनश्याम मीणा अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पवन को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।सूचना मिलते ही मृतक के परिजन तथा नगर विधायक मनीष असीजा भी जिला अस्पताल पहुंच गए। घायल अमन को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वार्ता