ओवरटेक करते हुए हुआ हादसा-NH 58 पर बाइक सवार ट्रक ने कुचला

ओवरटेक करते हुए हुआ हादसा-NH 58 पर बाइक सवार ट्रक ने कुचला

खतौली। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर ओवरटेक करते समय बाइक सवार दो लड़कों को ट्रक ने कुचल दिया। जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल हुए उसके साथी को गंभीर हालत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे से आक्रोशित हुए ग्रामीणों एवं परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को खतौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी रांघडान निवासी हर्ष गांव के ही रहने वाले अपने साथी अभिषेक के साथ बाइक पर सवार होकर खतौली से गांव लौट रहा था। एनएच-58 हाईवे से होते हुए दोनों युवक जब गांव भंगेला में पहुंचे तो सामने से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिससे बचने के प्रयास में दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गए।

उसी समय पीछे से आए ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी अभिषेक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा होते ही मौके पर जमा हुई भीड़ ने अभिषेक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे की खबर पाते ही गांव से मृतक एवं घायल युवकों के परिजन ग्रामीणों के साथ हाईवे पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई।

पुलिस ने मौके की गंभीरता को देखते हुए हाईवे से वाहनों को विभिन्न स्थानों पर डायवर्ट करते हुए वहां से निकाला। घंटों तक चले हंगामे के बाद कार्यवाही का आश्वासन देते हुए हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने शांत कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसा होने से हाईवे पर काफी समय तक अफरा तफरी बनी रही।

उल्लेखनीय है कि हाईवे पर लगातार हादसे होने के इंसानी खून से लाल हो रहा है, इसके बावजूद दुर्घटनाओं को रोकने के समुचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते हो रही दुर्घटनाओं में अपनों को खोने का दंश लोगों को सदा के लिये झेलना पड़ रहा है।

हाईवे पर अपने अनुचित लाभ के लिये अवैध रूप से बनाए गए कट भी हादसों का कारण बन रहे हैं। इसके अलावा विपरीत दिशा में तेल बचाने के लिए वाहन चलाना भी हादसों का मुख्य कारण बन रहा है। हाईवे पर लगातार हाईवे पेट्रोलिंग और पुलिस की गस्त के बावजूद वाहनों के विपरीत दिशा में चलने के मामले खत्म नहीं हो रहे हैं।

हाईवे पर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से वाहन चालक तेल बचाने के लिए अपने वाहनों को कई कई किलोमीटर तक विपरीत दिशा में हाईवे पर दौड़ा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top