गालीबाज BJP नेता अभी रहेगा जेल में-श्रीकांत की जमानत याचिका खारिज
नोएडा। महानगर की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ बदसलूकी करते हुए उसके साथ गाली गलौज करने के आरोपी बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी को अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया है। मेरठ से गिरफ्तार किए गए गालीबाज नेता को अभी जेल के भीतर रहते हुए सरकारी रोटियां खानी पड़ेगी।
बृहस्पतिवार को सूरजपुर कोर्ट में दाखिल की गई श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी को अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया है। श्रीकांत त्यागी की ओर से ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली महिला से छेड़छाड़ करने को लेकर दर्ज की गई एफआईआर के मामले में जमानत हासिल करने के लिए याचिका दाखिल की गई थी। अदालत की ओर से गालीबाज बीजेपी नेता की जमानत अर्जी खारिज कर दिए जाने की वजह से अभी श्रीकांत त्यागी को जेल में ही रहना होगा।
उल्लेखनीय है कि नोएडा पुलिस के साथ एसटीएफ टीम ने 25000 रूपये के इनामी ग़ालीबाज बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को मेरठ से मंगलवार को गिरफ्तार किया था। अदालत में पेश किए गए श्रीकांत त्यागी को कोर्ट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
बृहस्पतिवार को अदालत की ओर से श्रीकांत त्यागी की अर्जी खारिज किए जाने के बाद अब बीजेपी नेता की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई है। क्योंकि श्रीकांत त्यागी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में 16 अगस्त को सुनवाई होने जा रही है।
मेरठ से हुई गिरफ्तारी के बाद से श्रीकांत त्यागी को लुक्सर जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है।