टैंकर की चपेट में आया बाइक सवार युवक- कुचला बुरी तरह

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक से टकरा कर टैंकर की चपेट में आये बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सर्कुलर रोड पर मनकापुर बस स्टैण्ड के पास यह हादसा उस समय हुआ जब कौड़िया बाजार थानाक्षेत्र के कस्बा बाजार निवासी गुड्डू गुप्ता शालीमार मैरेज हॉल में आयोजित एक समारोह में कॉफी मशीन चलाने जा रहा था कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसका हेलमेट खुलकर दूर चला गया। इस बीच पीछे से गुजर रहे टैंकर ने उसे बुरी तरह कुचल दिया।
उन्होने बताया कि घटना में सिर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी फरार चालकों की तलाश में पुलिस जुटी है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty