लोहा गलाने वाली फैक्ट्री में एक युवक कूदा- मौके पर ही मौत
हापुड। जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में कल एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें लोहा गलाने की फैक्ट्री में फैक्ट्री के ही मैनेजर की भट्टी के अंदर गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर एक तहरीर थाने में दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भट्टी पर काम कर रहे मजदूरो ने कैमरे पर बताया कि अचानक से मैनेजर अनुराग त्यागी कुर्सी से उठे, जो भट्टी से महज 25 से 30 फ़ीट की दूरी पर बैठे थे। एकदम दौड़ते हुए आए और भट्टी के अंदर कूद गए। बताया जा रहा है कि उस समय भट्टी का तापमान 16 सेल्सियस डिग्री का था, जिसमें लोहा भी पानी की तरह डलते ही मोम की तरह पिघंल जाता है तो उस भट्टी में मृतक मैनेजर अनुराग त्यागी का क्या हाल हुआ होगा। उन्होंने कहा कि यह आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मामले में थाना धौलाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर फैक्ट्री मैं जांच कराई, जहां फॉरेंसिक टीम ने मैनेजर के रूम से मैनेजर की एक जैकेट व डायरी बरामद की है। साथ ही वहां पर फॉरेंसिक टीम ने भट्टी पर जाकर जांच की है। भट्टी का टेंपरेचर अभी भी कम नहीं हुआ है, जिस वजह से भट्टी की जांच अभी ठीक से नहीं हो पाई है। इसकी जांच अब बाद में फॉरेन्सिक टीम द्वारा की जाएगी। इस घटना में हत्या व आत्महत्या दोनांे ही मामले सामने आ रहे हैं तो पुलिस के सामने अब एक बड़ी चुनौती है कि इस मामले को कैसे सुलझाया जाए क्योंकि न तो मौके पर कोई सीसीटीवी कैमरा था और ना ही मृतक का कोई सुसाइड नोट ही बरामद हुआ है। अब इस सारे मामले में पुलिस सर्विलांस की मदद ले सकती है शायद अब यह मामला उसी से ही सुलझ सके क्यांेकि वहां काम करने वाले मजदूरों ने यह भी बताया था कि घटना से पहले मैनेजर अनुराग त्यागी किसी से फोन पर बात कर रहे थे, जिसके बाद अचानक से ही वो अपनी कुर्सी से उठे और दौड़ कर भट्टी में कूद गए।