वेयरहाउस में लगी भयंकर आग- रुक रुक कर ब्लास्ट के साथ फटे कंप्रेसर
लखनऊ। ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयरहाउस में लगी भीषण आग ने आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मचा दी। रुक रुक कर फट रहे कंप्रेसर के ब्लॉस्ट से आसपास की इमारत में दरारें आ गई है। तकरीबन 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे धुएं के गुब्बार के बीच मौके पर चार फायर स्टेशन की 14 गाड़ियों के साथ फायर फाइटर ने एयरफोर्स के जवानों की सहायता से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ के ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयरहाउस में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भयानक रूप अख्तियार कर लिया। वेयर हाउस में रुक-रुक कर कंप्रेसर में ब्लास्ट होने लगे, जिससे आसपास की इमारत में दरारें आ गई है।
तकरीबन 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे धुएं के गुब्बार के बीच चार फायर स्टेशन की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। गाड़ियों को 50 से भी ज्यादा चक्कर पानी लाने के लिए लगाने पड़े। लेकिन आग लगातार जब धधकती रही तो एयरफोर्स की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
घटना को लेकर के फायर ऑफिसर मंगेश कुमार का कहना है कि वेयरहाउस में वाशिंग मशीन, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों के कंप्रेसर में धमाके होने की वजह से आग तेजी के साथ फैल रही थी। जिसके चलते आग को काबू पाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है।