गस्त के दौरान हाथ लगा अवैध पटाखों का जखीरा- एक युवक लिया हिरासत..
जौनपुर। गस्त कर रही पुलिस के हाथ पटाखों का अवैध जखीरा लग गया है। जिसकी कीमत तकरीबन दो लाख रुपये होना बताई जा रही है। यह जखीरा उस समय हाथ लगा है, जब दुकानदार अवैध रूप से इन पटाखों की बिक्री कर रहा था।मंगलवार को प्रशिक्षु आईपीएस एवं सीओ आयुष श्रीवास्तव की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में सुरक्षा के मद्देनजर गस्त कर रहे थे। जिस समय पुलिस की टीम हनुमान मंदिर के समीप पहुंची तो वहां पर स्थित एक दुकान के सामने पटाखे की बिक्री की जा रही थी।
मौके पर भीड़ लगी हुई देख पुलिस भी दुकान पर पहुंच गई और दुकानदार भरत लाल निगम से बीच बाजार पटाखे की बिक्री का कारण पूछा और उससे लाइसेंस मांगा।।
लेकिन वह पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं दिखा सका तो पुलिस द्वारा जब दुकान की तलाशी ली गई तो भीतर से भारी मात्रा में लगभग 10 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए। पुलिस भरत लाल के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस आयुष श्रीवास्तव ने बताया है कि बगैर लाइसेंस के भीड़ भरे बाजार में स्थित दुकान पर अवैध पटाखों का भंडारण करते हुए उसकी बिक्री की जा रही थी। अवैध पटाखों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।