खेत में सिंचाई कर रहे किसान को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में खेत में सिंचाई करने गए किसान की खेत में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। किसान ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीपपुर गांव निवासी शिवकुमार ( 40 ) को गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में सिंचाई करने के दौरान रात्रि में किसी समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल किसान ने तुरंत अपने छोटे भाई अर्जुन को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्यों समेत अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां लहुलुहान हालत में ज़मीन पर पड़े शिवकुमार को आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। निजी चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान हालत बिगड़ते देख मरीज़ को हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय कुछ दूर चलने के बाद रास्ते में शिवकुमार ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले कर आ गए। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस को भेज दिया। पुलिस ने घटना को लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वार्ता