गांव के गलियारे में बुर्का धारी महिला ने दिनदहाड़े किया बच्ची का अपहरण

गांव के गलियारे में बुर्का धारी महिला ने दिनदहाड़े किया बच्ची का अपहरण
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। बुर्का पहनकर पहुंची महिला ने दिनदहाड़े 6 महीने की बच्ची का अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। दौड़ धूप के बावजूद बच्ची का अभी पता नहीं चल पाया है।

शुक्रवार को जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव बावली में रहने वाले इसरार की 9 वर्षीय बेटी माईशा अपनी 6 महीने की छोटी बहन मायरा के साथ घर के बाहर गली में खेल रही थी, उसी समय बुर्का पहनकर मौके पर पहुंची महिला ने खुद उसकी पड़ोसन बताते हुए मायशा की गोद से मायरा को ले लिया और बोली तू घर चल मैं वहीं आती हूं।

बड़ी बेटी तुरंत अपने घर पहुंची और अपनी मां को सारी घटना बताई। मायशा की मां जब घर से बाहर निकल कर आई तो खुद को पड़ोसन बताकर मायरा को अपनी गोद में लेने वाली महिला और उसकी बेटी कहीं पर दिखाई नहीं दी।

इस घटनाक्रम से घबराई इसरार की पत्नी ने तुरंत घटना की जानकारी अपने पति को दी। गांव में पहुंचे इसरार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बेटी को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका। घटना के संबंध में पुलिस को जब जानकारी मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर किडनैप की गई बच्ची की बरामद की की मांग की गई है।

सूचना मिलने के बाद सीओ विजय चौधरी ने गांव में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिनमें बुर्का पहने महिला बच्ची को गोद में लेकर कुछ कदम उसके घर की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन इसके बाद वह नजर नहीं आ रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top