स्कूल में आपस में भिडी 3 शिक्षिकाएं, अब BSA ने किया सस्पेंड

स्कूल में आपस में भिडी 3 शिक्षिकाएं, अब BSA ने किया सस्पेंड

हमीरपुर। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंची 3 शिक्षिकाएं वर्चस्व की जंग के चलते आपस में भिड़ गई। तकरीबन पौन घंटे तक स्कूल के भीतर चले लडाई मारधाड से भरपूर इस ड्रामे में तीनों के बीच जमकर मारपीट होती रही। शिक्षिकाओं को आपस में भिडते देख जब बच्चों ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो वह बच्चों को पीछे धक्का देकर आपस में एक दूसरे के ऊपर प्रहार करने में लगी रही। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर जनपद हमीरपुर के कुरारा कस्बे में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर का होना बताए जा रहे इस वीडियो में स्कूल में पढ़ाने वाली 3 शिक्षिकाएं आपस में हिंसा करती हुई दिखाई दे रही है।

बताया जा रहा है कि रविवार को जब विद्यालय के भीतर गांधी जयंती का कार्यक्रम चल रहा था और बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी वहां पर पहुंची प्रधानाध्यापिका प्रीति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे बच्चों को बाहर निकलने की हिदायत दी और कहा कि समय रहते झंडारोहण करा दिया जाए।

आरोप है कि इसी बात से बुरी तरह उखडी स्कूल की शिक्षिका नाहिद हाशमी प्रधानाध्यापिका के ऊपर गरम हो गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी। उन्होंने प्रधानाध्यापिका को अपनी हनक दिखाते हुए बच्चों को भी कमरे से बाहर जाने से मना कर दिया। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते प्रधानाध्यापिका और सहायक शिक्षिका में हाथापाई होने लगी।

इस दौरान क्लास के अंदर बैठे कुछ बच्चे बाहर भाग गए, वहीं कुछ दोनों को छुड़वाने में लग गए। मारपीट होती देख समीप में खड़ी शिक्षिका पुष्पलता पांडे जब दोनों की लड़ाई का वीडियो बनाने लगी तो प्रधाध्यापिका प्रीति सहायक शिक्षिका पुष्प लता के ऊपर बिगड़ गई और नजदीक पहुंचकर उसका पर्स छिनने लगी। वीडियो डिलीट करने की बात पर अब दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

इस दौरान जब बच्चे शिक्षिकाओं को छुड़ाने आए तो उन्होंने उन्हें धक्का दे दिया और आपस में दो दो हाथ करने में लगी रही। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल ने अब दोनों टीचरों समेत वीडियो बनाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए तीनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top