ट्रक की टक्कर लगने से 3 लोगों की मौत- 6 घायल- पुलिस ने कराया भर्ती
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में आज दो चारपहिया वाहनों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के महू-नसीराबाद राजमार्ग पर स्थित सगराना घाटी के पास पुलिस का मोबाइल वाहन आज तड़के एक पिकअप वाहन को रोककर चेकिंग कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में रतलाम निवासी जुबेर कुरैशी, इंदौर निवासी अमजद कुरैशी और नेवड़ निवासी सांवरा भील की मौत हो गई। जबकि पिकअप वाहन में सवार जुनेद कुरैशी, फैजान कुरैशी, इजरार कुरैशी, शरीफ कुरैशी और नीमच कैंट थाने में पदस्थ मन्नू जाट तथा वाहन चालक राजेश धाकड़ घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
वार्ता