जमीन की पैमाइश के वक्त बवाल- पुलिस के सामने परिवार की कुटाई

वाराणसी। जमीन की नापतोल करने के लिए पहुंची पुलिस और राजस्व टीम के सामने हुए बवाल में एक परिवार के लोगों को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। संघर्ष की इस वारदात को देखकर राजस्व और पुलिस की टीम दुम दबाकर मौके से भाग गई। बाद में भारी संख्या में मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में रहने वाले 45 वर्षीय लक्ष्मण यादव सोमवार की देर शाम अपने पिता मिट्ठू यादव और बेटी कविता यादव के साथ खेत पर पहुंचा था। इसी दौरान चांदपुर चौकी इंचार्ज के साथ हल्का लेखपाल और कानूनगो समेत अन्य राजस्व कर्मी खेत पर पहुंच गए और फीता लेकर खेतों की पैमाइश करने लगे।

इस दौरान लक्ष्मण यादव ने जब नापतोल का विरोध किया और पैमाइश के लिए पहुंची टीम से अदालत का आदेश या कोई नोटिस मांगा तो इसी दौरान पटटीदार रमेश यादव उर्फ खजांटी ने अपने बेटों और परिजनों के साथ मिलकर लक्ष्मण यादव पर हमला कर दिया।
उसे बचाने पहुंची बेटी कविता यादव के साथ मिट्ठू यादव की भी हमलावरों द्वारा जमकर पिटाई की गई। आरोप है कि उनके ऊपर फावड़े व अन्य हथियारों से भी प्रहार किए गए।
हमले के बाद समर्थन में आए अन्य लोगों ने भी उन्हें लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पथराव के दौरान मिट्ठू यादव और कविता का सिर फट गया। दोनों के सिर पर गहरी चोट भी आई। तीन लोगों को लहूलुहान हुआ देखकर पुलिस और राजस्व की टीम मौके से दुम दबाकर भाग निकली।
सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए लोगों को दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से तीनों को हायर सेंटर भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि फावड़े से मुंह पर किए गए प्रहार से लक्ष्मण यादव की नाक कट गई है जिसमें टांके लगाए गए हैं।