ठूंस ठूंस कर भरे गए गौवंश लदी गाड़ी पकड़ी- 11 में से 9 गोवंश मृत मिले

खतौली। ठूंस ठूंस कर भरे गए गौवंशों को लेकर जा रही गाड़ी को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गंग नहर पटरी मार्ग पर पकड़ लिया है। गाड़ी में लादे गए 11 गौवंशो में 9 मृत मिले हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में गाड़ी के खलासी को हिरासत में ले लिया है। ड्राइवर और गोवंश ले जा रहे लोग पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं ।
शुक्रवार को खतौली कोतवाली पुलिस ने चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ यात्रा पटरी मार्ग से होते हुए गोवंश लादकर जा रही कैंटर गाड़ी को एक सूचना के आधार पर पकड़ लिया।

गाड़ी के पकड़े जाते ही मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। घेराबंदी करके रूकवाई गई गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसके अंदर 11 गोवंश भरे मिले, लेकिन भीतर की स्थिति इतनी दर्दनाक थी कि गाड़ी में लदे 11 में से 9 गोवंश पहले ही दम छोड़ चुके थे, जबकि दो गोवंश ही गाड़ी के भीतर जिंदा बचे हुए थे।
गोवंश की इस हालत को देखकर मौके पर मौजूद लोग बुरी तरह से अचंभित रह गए। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को कब्जे में लेते हुए उसके खलासी को हिरासत में ले लिया।
घटना को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि कैंटर के साथ हिरासत में लिए गए खलासी से की गई पूछताछ में उसने दावा किया है कि कैंटर में लदे गौवंशों को मुरादाबाद ले जाया जा रहा था।
पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस द्वारा इस बात की भी जांच की जा रही है कि कैंटर में लदे मिले गोवंश को आखिर किस मकसद से ले जाया जा रहा था और कैंटर में लदे गोवंश की मौत किस वजह से हुई है?
कैंटर में मरे मिले गोवंश को भी क्या काट कर उसके मांस को लोगों को खाने के लिए बेच दिया जाता?