6 ट्रांसफार्मर चोर अरेस्ट- मुठभेड़ में तीन को लगी गोली- लाखों की....

6 ट्रांसफार्मर चोर अरेस्ट- मुठभेड़ में तीन को लगी गोली- लाखों की....

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान लिंक रोड पर हुई मुठभेड़ में तीन ट्रांसफार्मर चोरों को घायल करने के साथ तीन अन्य को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, लाखों की नगदी, ट्रांसफार्मर का सामान एवं कैंटर बरामद किया गया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव की अगवाई में थाना मंसूरपुर पुलिस बीती रात जिस समय धौला पुल के पास सघन चेकिंग अभियान चला रही थी तो इस दौरान सड़क पर आते दिखाई दिए संदिग्ध कैंटर को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया।

लेकिन कैंटर का ड्राइवर अपनी गाड़ी को रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़कर मौके से भागने लगा। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस टीम ने जब भागते कैंटर का पीछा किया तो लिंक रोड के पास कैंटर से उतरे बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया है कि थाना मंसूरपुर पुलिस की टीम ने किसी तरह खुद को बचाते हुए आत्मरक्षा में जब गोली चलाई तो तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इस दौरान तीन अन्य बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

उन्होंने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस के अलावा ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किया जाने वाला कैंटर, 140000 रुपए की नगदी तथा चोरी किए गए ट्रांसफार्मर का सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया है कि घायल हुए बदमाशों ने अपने नाम टोनी, जोगेंद्र और नौशाद होना बताए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top