हाईकोर्ट के निर्देश पर प्लान हुआ तैयार- 4365 घरों पर चलेगा बुलडोजर

हल्द्वानी। हाईकोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने रेलवे अफसरों के साथ बैठक करते हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर कानून व्यवस्था, सुरक्षा और जमीन के चिन्हीकरण समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए योजना बनाई है। 28 दिसंबर से रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। उसी दिन से पिलर बंदी का काम दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा।
सोमवार को रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत जिला प्रशासन और रेलवे के अफसरों की बैठक आयोजित की गई।एडीआरएम विवेक गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें पुलिस, प्रशासन और रेलवे के आला अफसर शामिल हुए हैं। रेलवे 28 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने की दिशा में काम शुरू करने जा रहा है। सबसे पहले नोटिस भेजकर 28 दिसंबर से दोबारा से पिलर बंदी का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है। जिसकी जद में आ रहे 4365 घरों पर बुलडोजर से कार्यवाही की जाएगी।