अदालत से मिली सजा के बाद छिनी संसद सदस्यता फिर हुई बहाल

नई दिल्ली। एक मामले में अदालत से मिली सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता रद्द होने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए पहुंचे पूर्व सांसद की सजा पर रोक लगा दी गई है। इसरो के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर उनकी सांसदीय वापस मिल गई है।
बुधवार को लक्ष्यदीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा की सदस्यता एक बार फिर से बहाल कर दी गई है। मोहम्मद फैजल को एक मामले में अदालत द्वारा दी गई सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता से वंचित कर दिया गया था। निचली अदालत से मिली सजा के खिलाफ मोहम्मद फैजल ने जब हाईकोर्ट पहुंचकर न्याय के लिए गुहार लगाई तो उच्च न्यायालय ने मोहम्मद फैजल को मिली सजा पर रोक लगा दी है।
सजा पर रोक के बाद मोहम्मद फैजल की गई लोकसभा की सदस्यता भी वापस मिल गई है। हाईकोर्ट से सजा पर रोक के बाद भी मोहम्मद फैजल को सांसदी बहाल होने का इंतजार था और इस संबंध में कोई फैसला ना होते हुए देख उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही उनकी संसद सदस्यता को बहाल कर दिया गया है।