बीच सड़क कुर्सी पर बैठ चाय पीना पड़ा महंगा-हवालात देखते ही REEL से तौबा

बेंगलुरु। शहंशाह की तरह बीच सड़क पर कुर्सी लगाते हुए चाय पीना युवक को महंगा पड़ गया है, REEL के लिए अपने साथ दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक महानगर के मगड़ी रोड पर 12 अप्रैल को लाइक, कमेंट एवं शेयर पाने की चाहत में एक युवक ने दिमाग में कुलबुलाएं कीड़े के बाद सड़क पर चलते ट्रैफिक के बावजूद कुर्सी सड़क पर बिछाई और उसके ऊपर बैठकर किसी शहंशाह की तरह चाय पीने लगा।
वीडियो तैयार कर युवक ने जब REEL को सोशल मीडिया पर डाला तो मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया। वीडियो देखकर सक्रिय हुई पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में सड़क पर कुर्सी बिछाकर चाय की चुस्कियां लेने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
REEL के लिए अपनी तथा दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले युवक को हवालात में डालने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर सख्त संदेश देते हुए लिखा है कि टी टाइम को ट्रैफिक लाइन पर ले जाना जुर्म है, शोहरत नहीं।
पुलिस ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल कानून का उल्लंघन होता है बल्कि दूसरों की जान को भी इससे बड़ा खतरा उत्पन्न होता है।
पुलिस ने हुंकार भरते हुए कहा है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।