एम.जी. पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग और रोजगार कौशल पर सेमिनार

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भविष्य में शिक्षा और रोजगार के लिए बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए करियर काउंसलिंग और रोजगार कौशल विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी भविष्य में नई पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए पेश आने वाली चुनौतियों के साथ शिक्षण कार्य बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक करियर काउंसलिंग और रोजगार कौशल सेमिनार का आयोजन हुआ, इसमें मुख्य वक्ता के रूप में यूपीईएस देहरादून से जुड़ी करियर कोच श्रीमती तन्वी ढींगरा ने विद्यार्थियों और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भविष्य में करियर और कौशल विकास के लिए बेहतर विकल्प चुनने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने करियर कोच श्रीमती तन्वी ढींगरा कर विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया। सेमिनार में करियर कोच श्रीमती तन्वी ढींगरा द्वारा कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं और स्कूल के शिक्षकों के लिए करियर काउंसलिंग और रोजगार कौशल पर मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करते हुए भविष्य की चुनौतियों और उनसे निकलकर सफलता के मार्ग पर चलने के लिए विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों की जानकारी मुहैया कराई, साथ ही उन्होंने रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए कौशल विकास पर भी जोर दिया।

उनके द्वारा शिक्षकों को भविष्य में नई पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए उनके प्रशिक्षण और शिक्षण में क्या सुधार किया जाये, इस पर स्पष्ट विचार प्रस्तुत कर प्रशिक्षित किया गया। करियर की प्लानिंग और रोज़गार पाने के लिए ज़रूरी विषय सामने रखते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों के सवालों के उत्तर भी दिए।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा कल इसी बात पर निर्भर करता है कि हम भविष्य को लेकर आज कितना चिंतन और मंथन करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सेमिनार में करियर पथ चुनने, शैक्षणिक पाठ्यक्रम चुनने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन मिलता है। इस आयोजन का उद्देश्य भी यही रहा कि विद्यार्थियों को एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए शिक्षा और रोजगार के बेहतर विकल्प चुनने को जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही उनका कौशल विकास करने में मदद प्रदान की जा सके। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का भरपूर योगदान रहा।